गलत चयन पड़ा आस्ट्रेलिया को भारी : शेन वार्न
मुंबई: आस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न ने अपनी टीम के भारत में जारी आईसीसी टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में न पहुंचने का कारण टीम का सही चयन न होना बताया है। आस्ट्रेलिया सुपर-10 के ग्रुप दौर में न्यूजीलैंड और मेजबान भारत से हार कर बाहर हो गया था।
वेबसाइट ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ ने गुरुवार को वार्न के हवाले से लिखा, मेरे विचार से टीम का चयन खराब था। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि टीम का चयन सही किया गया था। हमने अजमाए हुए रास्ते पर ना चल कर सब कुछ बिगाड़ लिया। एक कड़वा सच यह भी है कि हम अच्छा नहीं खेले। वार्न ने कहा कि ख्वाजा को नंबर एक पर बल्लेबाजी करना चाहिए था और एरॉन फिंच, डेविड वार्नर को पारी की शुरुआत करनी चाहिए थी।
वार्न ने कहा, मैं जानता हूं कि ख्वाजा शानदार फॉर्म में हैं और उन्हें खेलना चाहिए था लेकिन उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। मुझे नहीं लगता कि फिंच और वार्नर की जोड़ी को तोडऩा चाहिए था इसके कारण टीम का संतुलन बिगड़ा। उन्होंने कहा, यह दोनों काफी समय से एक साथ बल्लेबाजी कर रहे थे। दोनों ने टी-20 में अच्छा प्रदर्शन किया था। एकदिवसीय में भी दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की है, अचानक से दोनों की जोड़ी को तोड़ दिया गया।
কোন মন্তব্য নেই:
একটি মন্তব্য পোস্ট করুন