नागपुर में कन्हैया की गाड़ी पर फेंके गए पत्थर, पांच लोग हिरासत में
नागपुर: जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर एक बार फिर हमला किया गया है. नागपुर में कन्हैया की गाड़ी पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की. मामले में पुलिस ने अभी तक 5 लोगों को हिरासत में लिया है.
कन्हैया पर हमला करने वालों को बजरंग दल का बताया जा रहा है. यह पहली बार नहीं है जब कन्हैया पर हमला किया गया हो.
बीते महीने जेएनयू में एक युवक ने कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारा था और गालियां दी थी. बाद में युवक ने माना कि उसने कन्हैया कुमार को सबक सिखाने के लिए ऐसा किया था. इससे पहले कन्हैया कुमार पर हैदराबाद में जूता उछाला गया था. हालांकि जूता उछालने वाले शख्स को आस-पास खड़े लोगों ने पहले पीटा और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया था.
কোন মন্তব্য নেই:
একটি মন্তব্য পোস্ট করুন