मुंबई के अंधेरी पश्चिम में आवासीय परिसर में लगी आग
मुंबई: मुंबई के अंधेरी (पश्चिम) में एक आवासीय परिसर में तड़के आग लग गई.
बृहन्मुंबई महानगरपालिका के आपदा नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लिंक रोड पर इनफिनिटी मॉल के सामने स्थित इमारत संख्या चार के राहेजा क्लासिक टावर्स में सुबह करीब सवा सात बजे आग लगी. किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है.
उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल के चार इंजनों और पानी के तीन टैंकों को घटनास्थल पर भेजा गया है. दमकल कर्मियों ने बताया कि इमारत की 13वीं मंजिल पर लगी आग तेज हवाओं के कारण फैल रही है.
কোন মন্তব্য নেই:
একটি মন্তব্য পোস্ট করুন