भारत पर PAK और बांग्लादेश सीमा से दोतरफा हमले की साजिश रच रहा है ISIS
नई
दिल्ली: आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की ऑनलाइन मैगजीन 'दबिक'
के ताजा अंक में एक चौंका देने वाला खुलासा हुआ है. मैगजीन ने
बांग्लादेश में आईएसआईएस आतंकियों के
मुखिया शेख अबू इब्राहिम अल-हनीफ का
इंटरव्यू प्रकाशित किया है, जिसने भारत पर दोतरफा हमले की बात कही है.
मैगजीन के
मुताबिक, आतंकी सरगना ने कहा कि बंगाल और भारत में रहने वाले हिंदुओं ने हमेशा से मुसलमानों और इस्लाम के खिलाफ काम किया है. उसने कहा कि
आईएसआईएस के
आतंकी भारत पर पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों सीमाओं से हमले की योजना बना रहे हैं.
बांग्लादेश को
महत्वपूर्ण बताते हुए शेख अबू इब्राहिम ने
कहा कि इसकी भौगोलिक स्थिति काफी अच्छी है. यहां जिहादी बेस बनने से
भारत पर हमला करना आसान होगा. उसने कहा, 'बंगाल में तैयार किए जाने वाले जिहादी भारत पर दोतरफा गुरिल्ला वार छेड़ेंगे. इस काम में उनकी मदद भारत में मौजूद मुजाहिदीन करेंगे. बर्मा में हमने पहले ही जिहाद को मजबूत किया है.'
बांग्लादेश की
शेख हसीना सरकार पर निशाना साधते हुए आतंकी सरगना ने कहा, 'यहां की
सेक्युलर सरकार की
वजह से ऊंचे पदों पर हिंदुओं का बोलबाला बढ़ रहा है, जोकि गलत है. बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू भारतीय खुफिया एजेंसी RAW की मदद करते हैं, और मुस्लिमों के खिलाफ सूचनाएं देते हैं.'
'बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी'
पार्टी को इब्राहिम ने 'कुफ्र और
शिर्क' जैसे कार्यों में लिप्त बताया है. उसने कहा, 'गाय की पूजा करने की बात कहने वाली नरेंद्र मोदी सरकार की ऐतिहासिक जीत पर इस पार्टी ने बधाई दी थी, और लगातार हिंदुओं के
धार्मिक
आयोजनों
में भी शामिल होती दिखी है, इससे यह
इस्लाम के खिलाफ काम कर रही है. इसका नुकसान पार्टी को
उठाना पड़ेगा.'
কোন মন্তব্য নেই:
একটি মন্তব্য পোস্ট করুন